समीक्षा बैठक में ग्राम विकास अधिकारी को दी चार्ज सीट

समीक्षा बैठक में ग्राम विकास अधिकारी को दी चार्ज सीट

कोटड़ी। पंचायत समिति कोटडी के वीसी रूम में ग्राम पंचायत की समीक्षा बैठक विकास अधिकारी रामविलास मीणा द्वारा ली गई जिसमें ग्राम पंचायत से संबंधित सभी कार्य यथा आवास की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति, मनरेगा कार्यों, महिला मैट के नियोजन, नरेगा में गुणवाता पूर्ण कार्य करना, संपर्क पोर्टल,जनसुनवाई पेंडेंसी क्लियर करना, ई फाइल को बढ़ावा, पंचायत समिति में कार्यालय कल्चर को बढ़ावा देने पर जोर दिया विकास अधिकारी मीणा ने ऑपरेशन आशियाना के तहत अपूर्ण आवास की प्रगति पर जोर दिया साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाडेफ़ निर्माण, सोखता पीट, मैजिक पीट निर्माण एवं आदर्श ग्राम पंचायत हेतु कार्य योजना को अंतिम रूप दिया, विकास अधिकारी मीणा ने बताया की ग्राम पंचायत दांतड़ा बड़ा को पहले आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जायेगा इसी तर्ज पर बाकी ग्राम पंचायतों को भी आदर्श ग्राम पंचायत बनाने की कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया, ऑपरेशन प्रहार के तहत सभी प्रकार की पेंडसी यथा जनाधार, राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा योजना, संपर्क पोर्टल, पीडीआइ, विश्वकर्मा योजना और साथ में कार्यालय के निरीक्षण हेतु आदेशित किया और रिकॉर्ड संधारण और ऑडिट हेतु रिकॉर्ड तैयार करने के लिए सभी को आदेशित किया ऑपरेशन आशियाना, प्रहार एवं स्वच्छ भारत मिशन में कार्यों को समय पर पूर्ण नही कराने, 100 दिवसीय कार्य योजना में विधायक मद के 03 कार्यों को आदिनाक तक शुरू नहीं करवाने एवं अन्य सूचनाएं समय पर नहीं देने के कारण बैठक में ही ताराचंद गुप्ता,ग्राम विकास अधिकारी रीठ को 17 सीसीए कार्यवाही हेतु चार्जशीट देकर निर्धारित अवधि में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए।

3 दिवस में पेंशन सत्यापन को 100% करने के आदेश

विकास अधिकारी मीणा ने बताया की किसी भी प्रकार की पेंडेकी पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी किसी भी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश की जायेगी, किसी भी जन मानस को पंचायत समिति में सिंगल विंडो क्लियरेंस के तहत उसकी सुनवाई कर राहत प्रदान करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान लोकेश टांक अतिरिक्त विकास अधिकारी, दलीप सिंह प्रगति प्रसार अधिकारी, समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Read MoreRead Less
Next Story