नाड़ियां गांव मे धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, कलश यात्रा निकाली

पीपलूंद ( दुर्गेश रेगर )। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के धौड़ ग्राम पंचायत के नाडियां गांव में मंगलवार शाम को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। इस दौरान मारुति नंदन हनुमान जी की झांकी सजाकर डीजे के साथ में हनुमान जी के भजनों और गानों पर नाचते झूमते हुए ग्रामीणों ने धूमधाम हर्षोल्लास के साथ में कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

बालाजी मंदिर के पुजारी धन्नालाल मीणा ने बताया कि शोभायात्रा नाड़ियां बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के विभिन्न मार्गो एवं गली मोहल्लों से गुजरती हुई वापस हनुमान मंदिर पर पहुंची। जहां पर महाआरती कर बालाजी महाराज को मिठाई व प्रसादी और चांवल का भोग लगाकर। श्रद्धालुओं में प्रसादी वितरित की। इस दौरान फोरू लाल मीणा, जयसिंह मीणा, रामदेव मीणा, सुभाष मीणा, सोहन लाल मीणा, मस्त राम मीणा , प्रकाश मीणा, तेज सिंह मीणा, हरिओम गोस्वामी, महेंद्र मीणा, मुकेश मीणा, शंभू मीणा, सीमा देवी, मंजू देवी, नीलम पाठक, स्हनेलता देवी, सूरज कंवर, देवेंद्र कवर, रुक्मिणी देवी, भुला कवर, दिलखुश देवी, प्रहलाद पाराशर, भारत सिंह राणावत, गोपाल पाराशर, भोलेनाथ सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष शुभम दरगड़, रायसिंह मीणा सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

Read MoreRead Less
Next Story