सतरंगी सप्ताह के तहत दिव्यांगजन ट्राईसाईकिल मैराथन का आयोजन

सतरंगी सप्ताह के तहत दिव्यांगजन ट्राईसाईकिल मैराथन का आयोजन

चित्तौडगढ़ । लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत शनिवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह के तहत दिव्यांगजन मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान हेतु दिव्यांगजन ट्राईसाईकिल मैराथन का आयोजन किया।

उक्त दिव्यांगजन मैराथन में प्रभारी स्वीप प्रकोष्ठ राकेश पुरोहित सहायक प्रभारी अधिकारी सुगम मतदान एवं जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका महेन्द्र सिंह मेहता, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अशिन शर्मा एवं राउण्ड टेबल इंडिया संस्थान के अध्यक्ष अनुज ईनानी, कोषाध्यक्ष हर्ष हेड़ा, प्रतीक सिसोदिया, दीपक पगड़िया, शुभम पुंगलिया, अनिकेत झंवर, रौनक ईनानी, विशाखा कोठारी, सूचिता जैन, हेमेन्द्र सोनी, राजेन्द्र शर्मा, स्काडट सी.ओ चन्द्रशेखर श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया ।

दिव्यांगजनजन जागरूकता मैराथन कलक्ट्रेट चौराहा से प्रारम्भ होकर केन्द्रीय बस स्टेण्ड, चित्तौड़गढ़ होते हुये पुनः जिला कलक्ट्रेट परिसर में एक सभा के रूप में सम्पन्न हुई। जहां पधारे हुये गणमान्यजनों ने सभी उपस्थित दिव्यांगजनों को दिनांक 26 अप्रैल, 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई ।

इस कार्यक्रम में मेवाड़ विकलांग संस्थान के अध्यक्ष नीरज लढ्‌ढा, पूरण मल शर्मा, प्रीति तनेजा, हुसैना बी, गोविन्द ने सभी दिव्यांगजनों को मतदान करने हेतु जागरूक किया तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक दिव्यांग प्रेरक की स्वयं सेवा के बारे में अवगत कराया जो मतदान दिवस पर अपनी ग्राम पंचायत के सभी पंजीकृत मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करेगा।

राउण्ड टेबल इंडिया संस्थान सभी उपस्थित दिव्यांगजनों को मतदान जागरूकता टी-शर्ट एवं कैप वितरित की गई तथा नगर परिषद्, चित्तौड़गढ़ द्वारा सभी दिव्यांगजनों को जलपान एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई ।

Read MoreRead Less
Next Story