पीएम मोदी आज नई दिल्ली में मंगोलिया के राष्ट्रपति से करेंगे बातचीत

नई दिल्ली।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया और उनके सम्मान में रात्रिभोज आयोजित किया। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत और मंगोलिया के बीच संबंधों को और मजबूत करने की काफी संभावना है, खासकर विकास सहयोग, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्र में।
मंगोलियाई राष्ट्रपति उखना चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली में हैं। इससे पहले आज हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जहां दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मंगोलियाई राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। छह वर्ष के बाद मंगोलिया के राष्ट्रपति का भारत आना अपने आप में एक विशेष अवसर है।
नया क्षमता निर्माण कार्यक्रम होगा शुरू
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति उखना के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा,"मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना की भारत यात्रा तब हो रही है, जब भारत और मंगोलिया अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष और सामरिक संबंधों के 10 साल पूरे कर रहे हैं। हमारा रक्षा और सुरक्षा सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है। मंगोलिया के सीमा सुरक्षा बलों के लिए भारत नए क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी शुरू करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस अवसर पर हमने एक संयुक्त डाक टिकट जारी किया है, जो हमारी साझा विरासत, विविधता और गहरे सभ्यतागत संबंधों का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने की फ्री ई-वीजा देने का घोषणा
इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाएं भले ही आपस में जुड़ी न हों, लेकिन भारत ने हमेशा मंगोलिया को अपना एक प्रमुख पड़ोसी माना है। हम लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देना जारी रखेंगे। हमने मंगोलिया के नागरिकों को निःशुल्क ई-वीजा देने का निर्णय लिया है।
