भादवामाता में घाणावार तेली समाज के 28 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

भादवामाता में घाणावार तेली समाज के 28 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

पिपलिया स्टेशन । जब भी किसी व्यक्ति पर अन्याय, अत्याचार होता है, जब कोई व्यक्ति संकट आता है, एसे समय में कोई शक्ति के साथ खडा होता है, कोई टक्कर देने के लिए खड़ा होता है तो निश्चित रुप से मानिए वह राठौर तेली समाज है। यह बात भादवामाता में आयोजित घाणावार तेली समाज के 18 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने कही। जोकचन्द ने कहा पुराणिक कथाओं का इतिहास देखते है तो राजा विक्रमादित्य से भगवान शनिदेव नाराज हो गए थे, राजा की कोई मदद करने को तैयार नही था, उस समय भी तेली समाज के व्यक्ति ने ही राजा विक्रमादित्य का इलाज किया था, तब भगवान शनिदेव को साक्षात प्रकट होना पड़ा। भोपाल के राजाभोज से टक्कर लेने वाला व्यक्ति भी गंगू तेली ही था। वहीं मां कर्मादेवी का इतिहास भी शौर्य व वीरता का है। तेली समाज के लोगों के एसे अनेक संघर्ष के उदाहरण है, तेली समाज का बड़ा इतिहास है। इसी इतिहास को लेकर समाज को आगे निरंतर बढ़ना है। इस अवसर पर जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मैं हर समय समाज के साथ खड़ा हंू और आगे भी समाज की हर मांग को पूरी करने का भरोसा देता हंू। मनासा विधायक माधव मारु, नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर 26 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। तुलसी विवाह सम्पन्न हुआ। चारभुजानाथ की बारात निम्बाहेड़ा से बंशीलाल राईवाल व ललित शर्मा लेकर पहंुचे। समिति ने अतिथियों का स्वागत् किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष सत्यनारायण पडियार, मोडीराम पडियार, सत्यनारायण गुणेरिया, सुरेश वाथरा, बंशीलाल राठौर, निर्भयराम गुणेरिया, लवकुश कुराड़िया, नाथूलाल मोरवन, राजेश डगवार, प्रकाश मेराणिया, पप्पूलाल तेलनखेड़ी, श्यामलाल बाबल, श्यामलाल नलखेडा, ब्रम्हानंद दायमा, कन्हेयाल थडोली, भगतराम राठौर, जेपी तेलकार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। संचालन मीडिया प्रमुख निर्मल राठौर जग्गाखेड़ी ने किया। आभार धर्मशाला प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रकाश राठौर (तुरकिया) ने माना।

Read MoreRead Less
Next Story