अब मिली पटना में राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी

अब मिली पटना में राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी

पटना।देश में एक के बाद एक बम विस्फोट की धमकियां मिल रही हे अब बिहार राजभवन को उड़ाने की धमकी मिली हे।

पटना स्थित राजभवन समेत देश के कई अहम जगहों को बम से उड़ाने की धमकी किस ने दी है. ये धमकी ई-मेल के जरिए दी गयी. जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी. धमकी को गंभीरता से लिया गया और पुलिस के अलावे सीआईडी तक सक्रिय हो गयी. पटना पुलिस के डॉग व बम निरोधक दस्तों ने अपना काम शुरू कर दिया और सर्च ऑपरेशन चलता रहा. पुलिस को तत्काल कुछ भी गड़बड़ नहीं मिला लेकिन अब इसकी जांच शुरू हो गयी है कि वो धमकी दी किसने है.इसके पूर्व पांच जनवरी, 2024 को पटना सहित देश के तमाम हाइकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने का इमेल आया था. वहीं, अक्तूबर, 2023 में पटना जंक्शन के डिप्टी एसएस (कॉमर्शियल) को फोन कर पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गयी थी. इस मामले में एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा था. नवंबर, 2023 में राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन मैनेजर को पत्र लिखकर 1.50 करोड़ रुपये मांगे गये थे और नहीं देने पर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्स्प्रेस की दुर्घटनाग्रस्त कराने की धमकी दी गयी थी.

  • 1
  • 2

  • Read MoreRead Less
    Next Story