अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में मुकदमा दर्ज, पुलिस की स्पेशल सेल कर सकती है गिरफ्तारियां

अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में मुकदमा दर्ज,  पुलिस की स्पेशल सेल कर सकती है गिरफ्तारियां

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शह (Amit Shah) के एक फर्जी वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है।

सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल की साइबर सेल यूनिट को एक शिकायत मिली जिसके बाद उसने जांच शुरू की। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उस अकाउंट की पहचान कर पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसने सबसे पहले वीडियो अपलोड किया था जिसमें कहा गया था कि शाह आरक्षण खत्म करने का बयान दे रहे थे।स्पेशल सेल ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधान के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि अब देशभर में गिरफ्तारियां होने की संभावना है। शिकायत के अनुसार, कुछ वीडियो, जिनमें छेड़छाड़ की गई है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनसे शांति भंग और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है।

Read MoreRead Less
Next Story