बेवा महिला से रेप, मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, नकदी व गहने भी लूटे

भीलवाड़ा बीएचएन। पैंतालिस वर्षीया महिला के साथ रेप, मारपीट और नकदी व गहने लूटने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने विशेष समुदाय की महिला सहित तीन लोगों को आरोपित बनाते हुये जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच डीएसपी को सौंपी गई है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीया एक महिला ने सिकंदर खान, जमीला बानू व युसूफ खान के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि उसके पति का 14-15 साल पहले निधन हो गया। उसे बेवा जानकर युसूफ उस पर गंदी निगाह रखता था। वह, अकेली महिला होने से विरोध नहीं कर पाई। जमीला भी आरोपित की मदद करती। महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि जमीला व युसूफ चाहते हैं कि वह धर्म परिवर्तित कर शादी कर ले और उसे अय्यास लोगों को बेच दे, लेकिन उसने इनके मकसद को सफल नहीं होने दिया। इसे लेकर युसूफ उससे रंजिश रखने लगा। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि एक वर्ष पहले आरोपित युसूफ उसके घर में घुस आया और लज्जाभंग करते हुये उसके साथ रेप किया और धमकी दी कि पुलिस को बताया तो तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा। इससे वह घर गई और आवाज नहीं उठा पाई। आरोपित सिकंदर, जमीला व युसूफ परिवादिया से रंजिश रखने लगे। एक माह पहले परिवादिया व उसके बच्चों को मारा-पीटा और घर में रखी एक किलो चांदी, डेढ़ तोला सोना व 15 हजार रूपये नकद लूटकर ले गये । उसकी लज्जाभंग की। जाते हुये धमकी दी कि हम आदतन अपराधी है । हमे जेल जाने में कोई डर नहीं है । हम जेल जाते रहते हैं और किसी को शिकायत की तो तुझे व तेरे परिवार को जान से खत्म कर देगें। तीन -चार दिन पूर्व सिकन्दर ने उसे धमकी दी।आरोपित आज भी धमकी दे रहे है कि अगर कोई कार्यवाही की तो जान से मार देगें । पुलिस अधीक्षक के आदेश से कोतवाली पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध धारा 376,354,506 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच डीएसपी एससीएसटी सैल कर रहे हैं।

Read MoreRead Less
Next Story