AICC ऑब्जर्वर वानी 16 से 18 अक्टूबर तक संशोधित कार्यक्रमानुसार बैठक लेंगे

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के शेष रहे ब्लाकों में संगठन सृजन अभियान के तहत AICC ऑब्जर्वर ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जम्मू कश्मीर , CWC मेम्बर और जम्मू कश्मीर सरकार के पूर्व मिनिस्टर वकार रसूल वानी 16 से 18 अक्टूबर तक संशोधित कार्यक्रमानुसार बैठक लेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि वानी के संशोधित टूर प्रोग्राम के अनुसार वानी अब 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे जहाजपुर विधानसभा के ब्लॉक जहाजपुर की , दोपहर 1 बजे माण्डलगढ़ विधानसभा के ब्लॉक बिजौलियां में तथा शाम 4 बजे माण्डलगढ़ विधानसभा के माण्डलगढ़ में ब्लॉक की बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम भीलवाड़ा करेंगे। इसी प्रकार 17 अक्टूबर को वानी जी प्रातः 10 बजे जहाजपुर विधानसभा के कोटड़ी में ब्लॉक की बैठक लेंगे। दोपहर 12 30 बजे भीलवाड़ा में जीते -हारे वर्तमान काउंसलर एवं पूर्व पार्षदों की बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे अन्य कार्यक्रम ( वानी जी के आदेशानुसार ) रहेंगे तथा शाम 4 बजे वानी सहाड़ा विधानसभा के रायपुर ब्लॉक की बैठक जिला मुख्यालय पर लेंगे। शाम 6 बजे डीसीसी अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों से वन टू वन मुलाकात करेंगे।

18 अक्टूबर को वानी जी प्रातः10 बजे डीसीसी अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों से वन टू वन मीटिंग करेंगे तथा 12 से 4 बजे तक प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात कर उनकी राय जानेंगे। इसके बाद वानी दिल्ली को प्रस्थान करेंगे।

Next Story