राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन जिसमें हर घर नल से जल योजनान्तर्गत मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर पांचवी स्थायी समिति ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल व पोषण समिति का गठन किया गया है।
गठित समिति द्वारा ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य के साथ-साथ पेयजल व स्वच्छता संबंधी कार्य भी सम्पादित किये जा रहे है। पेयजल योजनाओं की क्रियान्वयन के लिये उक्त समिति द्वारा पृथक से बैंक खाता खुलवाया जाना है, जिसका संचालन ग्राम विकास अधिकारी तथा समिति के अध्यक्ष सरपंच या वार्ड पंच द्वारा सयुक्त हस्ताक्षरों से ही संचालित किया जाएगा।
जिला जल व स्वच्छता मिशन राजसमन्द तथा जिले के समस्त राजस्व ग्राम में गठित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल व पोषण समितियों के जल जीवन मिशन योजना के आमुखीकरण के लिये मुख्य अभियन्ता एसपी सदस्य सचिव ईसीएसडब्ल्यूएसएम का के निर्देशानुसार 21 जनवरी को जिला जल व स्वच्छता मिशन के सदस्यों तथा आज सोमवार को समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल व पोषण समिति सदस्यों का युनिसेफ तथा डब्ल्यूएसएसओ जयपुर के तत्वाधान में जूम पोर्टल पर जल जीवन मिशन के घटक तथा क्रियान्वयन के लिये वेबिनार द्वारा आमुखीकरण किया गया।
वेबिनार के माध्यम से ग्रामीण समुदाय द्वारा रिसार्स मेपिंग, पीआरए, ट्राजिंटवॉक आदी से ग्राम जल योजना बनाना व संचालन व संधारण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।