मास्क पहनो कोरोना भगाओ के तहत बांटे 400 मास्क

मास्क पहनो कोरोना भगाओ के तहत बांटे 400 मास्क

भीलवाड़ा हलचल। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रसाशन द्वारा चलाये जा रहे कोविड के विरुद्ध जनआंदोलन में सहभागिता निभाते हुए कोरोना जागरूकता अभियान के तहत जोन 7 टीम ने मास्क पहनो कोरोना भगाओ अभियान के तहत आमजन जागरूक करते हुए 400 मास्क वितरित किये एवं 250 से अधिक लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दो गज दूरी मास्क जरूरी का संकल्प दिलाया ।

सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि अभियान के तहत जोन 7 के समन्वयक व्याख्याता रोहित शर्मा सहित फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने गोल प्याऊ चौराहा, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, महावीर पार्क क्षेत्र , सुबह की सब्जी मंडी के बाहर आमजन ल पल्स ऑक्सिमिटर से पल्स एवं ऑक्सिजन लेवल जांचकर कोरोना बचाव हेतु जागरूक किया गया । आमजन को मास्क पहनो कोरोना भगाओ , मास्क ही वैक्सीन है , जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही का संकल्प दिलाते हुए रोको टोको अभियान के तहत मास्क वितरित किये ।

Read MoreRead Less
Next Story