पालिका चुनाव के लिए मतदान प्रांरभ,एसडीएम ने किया निरीक्षण, नव मतदाताओं में उत्साह

पालिका चुनाव के लिए मतदान प्रांरभ,एसडीएम ने किया निरीक्षण, नव मतदाताओं में उत्साह

शाहपुरा । शाहपुरा नगर पालिका के लिए आज सुबह से मतदान प्रांरभ हो चुका है। मतदान के शुरूआती दौर में उत्साह के बाद अब मतदान की गति धीमी हो गयी है। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह देखा गया। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस व प्रशासन की ओर से माकूल बंदोबश्त किये गये है। वार्ड 15 में नवमतदाता प्रणिति तोषनीवाल ने सबसे पहले मतदान कर युवाओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने का आव्हान किया।
रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम डा. शिल्पा सिंह स्वयं मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची। कलिजंरीगेट के बाहर दधिची गुरूकुल में बनाये गये आदर्श मतदान केंद्र पर उपखंड अधिकारी ने मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां तैनात कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने वार्ड 11 में भी निरीक्षण किया। डा. सिंह के अनुसार शाहपुरा के सभी 35 वार्डो में 47 मतदान केंद्रों पर सुचारू मतदान चल रहा है। शुरूआती दौर स ेअब तक कहीं से कोई व्यवधान होने की कोई सूचना नहीं है।
उधर पुलिस दल भी एएसपी विमल सिंह व सीआई हरिराम की अगुवाई में गश्ती दल भी बराबर निगाह रखे है।

Read MoreRead Less
Next Story