डाक मतपत्र से मतदान शुरू

डाक मतपत्र से मतदान शुरू

रायपुर (मुकेश शर्मा)। सहाड़ा-रायपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 से 10 अप्रैल तक प्रथम चरण के लिए डाक मतपत्र से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस प्रक्रिया के तहत पहली बार मतदान करवाया जा रहा है जिसके तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं तथा कोरोना पॉजिटिव रोगी मतदाता के घर घर जाकर उनसे मतदान करवाया जा रहा है।
निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि सहाड़ा रायपुर विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्र मतदान हेतु 345 मतदाताओं को चिन्हित किया गया था जिसके तहत आज प्रथम दिन 97 मतदाताओं से मतदान करवाया गया।
डाक मतपत्र मतदान प्रक्रिया हेतु विधानसभा क्षेत्र में 10 टीमों का गठन किया गया है तथा तीन टीमें रिजर्व रखी गई है प्रत्येक टीम में 5 मतदान कर्मी शामिल है। मतदान प्रक्रिया में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त कर मोबाइल पार्टियों का भी गठन किया गया है।

Read MoreRead Less
Next Story