जोधपुर, बरकतुल्ला खां स्टेडियम में आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के पूरे प्रयास होंगे। इसके लिए यहां स्टेडियम को मैच के अनुरूप तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीसीसीआइ की गाइडलाइन के अनुसार, बजट भी जारी किया गया है। ये कहना है ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और राजस्थान क्रिकेट संघ के चेयरमैन वैभव गहलोत का। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और आरसीए के चेयरमैन वैभव गहलोत वीरवार को जोधपुर में थे, यहां उन्होंने शीघ्र ही क्रिकेट मैच आयोजित होने का भरोसा जताया। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि बीसीसीआइ की गाइडलाइन के अनुसार, स्टेडियम को उसी के अनुरूप बनाने के लिए जेडीए द्वारा 7.30 करोड़ व राजस्थान सरकार द्वारा नौ करोड़ का बजट पारित किया गया है।
इस बजट से स्टेडियम में बदलाव के साथ यह मैच आयोजित होंगे। इसमें मीडिया कक्ष, पवेलियन का निर्माण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि गत गहलोत सरकार के कार्यकाल में भी यहां अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करवाने को लेकर प्रयास किए गए थे, लेकिन वह पूरे नहीं हो पाए। अब एक बार फिर यहां कोशिश की जा रही है। वैभव ने बरकतुल्ला खां स्टेडियम का निरीक्षण किया और जोधपुर में आइपीएल व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने की संभावनाओं को तलाशा। उन्होंने विश्वास जताया कि आइसीसीआइ और बीसीसीआइ की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य संपूर्ण होनेेे के बाद यथाशीघ्र सूर्यनगरी वासियों को क्रिकेट मैच का लुफ्त मिलेगा।उन्होंने यहां अधिकारियों व खिलाड़ियों के साथ बैठक भी और बीसीसीआइ की गाइडलाइन के अनुसार, स्टेडियम को उसी के अनुरूप तैयार करने पर मंथन किया। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ बरकतुल्ला खान स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और शहर विधायक मनीषा पंवार भी साथ थे। गहलोत ने जिला कलेक्टर और जेडीए अधिकारियों के साथ स्टेडियम के विकास और विस्तार को लेकर चर्चा की। उन्होंने स्टेडियम में प्रवेश द्वार, निकासी, दर्शक दीर्घा की क्षमता, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं, पवेलियन, कमेंट्री सेक्शन आदि व्यवस्थाओं और सुविधाओं को नजदीक से परखा।