राज्य के 161 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे, भीलवाड़ा जिले में 6 स्थान होंगे चयनित

राज्य के 161 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे, भीलवाड़ा जिले में 6 स्थान होंगे चयनित

भीलवाड़ा हलचल। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अवगत कराया गया कि 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आरंभ राज्य भर के 161 स्थानों पर किया जाएगा। जिसमें भीलवाड़ा के छह स्थान पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते द्वारा बताया गया कि भीलवाड़ा जिले के जिला चिकित्सालय महात्मा गांधी, सेटेलाइट चिकित्सालय शाहपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर, मांडल ,मांडलगढ़ एवं गुलाबपुरा पर 16 जनवरी को सत्र आयोजित कर सौ स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा इस प्रकार एक सत्र पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है। नकाते द्वारा बताया गया कि 600 व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी को किया जाएगा। टीकाकरण अभियान के लिए समस्त तैयारियां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण की जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान सप्ताह में चार दिवस क्रियान्वित किया जाएगा ,जिससे कि आवश्यक सेवाओं सहित मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाएं भी सुचारू जारी रह सके।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी द्वारा बताया गया कि जिले में वैक्सीन हेतु निदेशालय द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार गुरुवार को वैक्सीन वैन पुलिस निगरानी में जयपुर भेजी जाएगी और कोविड-19 वैक्सीन जिले में वैक्सीन भंडार पर सुरक्षित रखी जा रही है।
---000---

Read MoreRead Less
Next Story