चितौडग़ढ (राजेश जोशी) । हाल ही में उदयपुर आईजी पद पर लगाए गए संभाग के आईजी सत्यवीर सिंह पहली बार चित्तौडग़ढ़ पहुंचे ! उनका कलेक्ट्री एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव व जिले के पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया ! उन्होंने इस अवसर पर चित्तौडग़ढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक भी ली जिसमें चित्तौडग़ढ़ के अपराधों के बारे में जानकारी ली तथा जिले के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चित्तौडग़ढ़ जिले में उदयपुर रेंज में अपराधी अपराधी युवाओं को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी! उन्होंने कहा कि कितना ही बड़ा अपराधी हो अगर उसने अपराध किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ! वहीं उन्होंने कहा कि चित्तौडग़ढ़ जिले में एनडीपीएस मामलों में यहां के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के नेतृत्व में अच्छी कार्रवाई हुई है वही सभी से विचार-विमर्श कर सख्त एक्शन प्लान बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि क्राइम को ऐसी जगह रोका जा सके जहां से उसकी उत्पत्ति होती हो वहीं उन्होंने नवाचार के लिए कहा कि हाल ही में प्रदेश के डीजीपी द्वारा राजस्थान के पुलिस के लिए कुछ प्राथमिकताएं तय की गई है उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा 0 टॉलरेंस नीति यही प्राथमिकता रहेगी उनका प्रयास रहेगा कि अच्छा पुलिस प्रशासन आम जनता को मिले वह जनता को न्याय मिले !