चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी)। दुर्ग स्थित कालिका माता शक्तिपीठ में नवरात्रा के रविवार के अवसर पर जो कि मां काली का माता का वार माना जाता है । साथ ही नवरात्रा चालू है ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को बंद रखा गया जहां मां कालिका की मंदिर के अंदर हो रही थी आरती पर हजारों श्रद्धालु मां कालिका के दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर इंतजार करते नजर आए कई किलोमीटर पैदल चलकर माता कालिका के दर्शन करने दुर्ग पर पहुंचे पर उनको मायूस होना पड़ा क्योंकि रविवार को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद कर दिया गया रविवार वह नवरात्रा में कालिका माता मंदिर में 50 से 80 हजार तक श्रद्धालु पूरे देश भर से माता के दर्शन करने आते हैं पर इस बार कोरोना के चलते श्रद्धालुओं को पहले ही बता दिया गया इसके चलते श्रद्धालुओं में कुछ कमी जरूर आई पर फिर भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे माता कालिका के मंदिर के अंदर हुई आरती पर श्रद्धालु बाहर उनके दर पर है अपनी मन्नत मांग कर घरों को रवाना हुए