चित्तौडग़ढ़ (राजेश जोशी)। बेगूं उपखंड के रायती गांव में सरपंच के पति को अज्ञात लोगों ने रात्रि में ले जाकर इतनी मारपीट की कि वह गंभीर घायल हो गया। इस घटना को लेकर बेगूं के पूर्व विधायक ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। बताया गया है कि अज्ञात कारणों से मारपीट की गई है। ईलाज के लिए उसे भीलवाड़ा के हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। पूर्व विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राज में आपराधिक गतिविधियां बढ़ी है।