जोधपुर / जानादेसर निवासी ट्रक चालक के साथ उत्तर प्रदेश के आइटीसी लिमिटेड पेट्रोल पंप चंदौली में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी होने का मामला उजागर हुआ। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के हस्तक्षेप के बाद घटना का पटाक्षेप हुआ और पंप मालिक ने ट्रक मालिक को डेढ़ लाख रुपये की राशि लौटाई। दरसअल, यहां पंप पर 15 हजार का डीजल भरवाने के बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में पंप कर्मचारियों ने ट्रक चालक से एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। जोधपुर के निकटवर्ती लुणी तहसील के जनादेसर निवासी ट्रक मालिक सुमेर राम चौधरी ने उत्तर प्रदेश के आइटीसी चंदौली पेट्रोल पंप ट्रक ड्राइवर के साथ 15000 रुपये का डीजल भरवाया, जिसका भुगतान डेबिट कार्ड से ऑनलाइन करने को कहा।
ट्रांजक्शन के दौरान पंप पर कार्यरत कर्मचारी में 15000 के स्थान पर एक लाख 50 हजार 100 निकाल लिए। इस ट्रांजेक्शन का मैसेज ट्रक मालिक सुमेर राम चौधरी के मोबाइल पर आया तो ट्रक मालिक के होश उड़ गए और उसने इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालक से बात की। लेकिन पंप संचालक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और रुपये लौटाने से आनाकानी करने लगा। घटना से आहत ट्रक मालिक ने इसकी इत्तला ट्रांसपोर्ट व्यवसाय चुन्नीलाल चौधरी को दी। चुन्नीलाल ने पूरे मामले से केंद्रीय मंत्री शेखावत को अवगत करवाया।