टाउन वेन्डिग कमेटी की बैठक आयोजित

टाउन वेन्डिग कमेटी की बैठक आयोजित

भीलवाड़ा हलचल। को नगर परिषद् में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के पथ विक्रेताआंे को सहयोग घटक के तहत स्थापित टाउन वेन्डिग कमेटी की बैठक का आयोजन नगर परिषद मीटींग हाॅल में किया गया जिसमंे टाउन वेन्डिग कमेटी अध्यक्ष आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी व कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। कमेटी में नव-मनोनित पार्षद सदस्य विजय कुमार लढ्ढा, लवकुमार की उपस्थिति मे स्ट्रीट वेन्डर कार्ड व विक्रय प्रमाण पत्र वितरण पर चर्चा की गई साथ ही पूर्व मेनिर्धारित 18 नाॅन वेडिंग एवं 10 वेडिंग जोन पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।
पार्षद विजय लढ्ढ़ा ने विक्रय प्रमाण पत्र लाईसेन्स शुल्क जो पूर्व की बैठक में 500/- रूपये 5 वर्ष के लिये निर्धारित था को कोरोनाकाल के मध्य नजर स्ट्रीट वेण्डर्स को निःशुल्क वितरण करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी की सहमति से निःशुल्क वितरण किया जाना तय किया गया साथ ही श्री लढ्ढा ने सुबह की सब्जीमण्डी को वेण्डिग जोन में शामिल कर उसका समस्त सुविधायुक्त बनाकर कायाकल्प करने का प्रस्ताव रखा जिसे अध्यक्ष महोदय ने सभी से आवश्यक विचार विमर्श कर इस पर सहमती दी तथा जिला परियोजना अधिकारी अमृतलाल खटीक को मौका निरीक्षण कर इसकी डीपीआर तैयार कर निदेशालय भिजवाने के निर्देश दिये। सभापति महोदय श्री राकेश जी पाठक ने बैठक में लिये गये निर्णय पर सहमती जताई तथा उसका शीघ्रताशीघ्र अनुपालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये तत्पश्चात् सभापती महोदय द्वारा भीलवाड़ा शहर का प्रथम स्ट्रीट वेन्डर विक्रय प्रमाण पत्र व आईडी कार्ड वितरण किया उससे पूर्व केवल आईडी कार्ड ही वितरण किये गये थे। सभापति नेे बताया कि स्टीट वेण्डरर्स को केन्द्र की सभी योजनाओं से जोडा जावेगा तथा उन्हे हर संभव लाभ दिलाया जावेगा। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी अमृतलाल खटीक, आरसीव्यास विकास समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल खेतान, पथ विक्रेता अर्पित माली तथा जिला मिशन प्रबन्धक परीक्षित जैन, महावीर सिह खिड़िया, सामुदायिक संगठक जुगल किशोर बारेठ, उमेश चन्द शर्मा एवं हंसराज बारेठ आदि उपस्थित थे।

Read MoreRead Less
Next Story