आज सूर्यास्त के बाद धरती से दिखेगा अंतरिक्ष का अद्भूत नजारा. आज की रात होगी सबसे लंबी और दिन छोटी. बृहस्पति और शनि ग्रह का होगा आपस में मेल. काफी सामने आयेंगे दोनों ग्रह. इससे पहले 800 वर्ष पहले हुई थी ऐसी खगोलीय घटना. 1224 में देखने को मिला था ऐसा महासंयोजन. दोनों ग्रह 0.1 डिग्री में होंगे तब बनेगी यह स्थिति. इस महान संयोग को सोमवार की रात्रि 6.30-7.30 बजे के बीच देखा जा सकेगा. इस खगोलीय घटना को देखने के लिए आप दूरबीन या टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर सकते हैं.