चित्तौडगढ़ हलचल। नगर परिषद चित्तौडगढ़ द्वारा निकाय क्षेत्र में वेण्डिग एवं नोन वेण्डिग जोन के निर्धारण हेतु टाउन वेण्डिग कमेटी की बैठक आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में की गई। आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार गठित टाउन वेण्डिग कमेटी के समक्ष नगर परिषद टीम द्वारा प्रस्तावित वेण्डिग एवं नोन वेण्डिग जोन के उपर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें कमेठी सदस्यों द्वारा अगली बैठक में प्रस्तावित जोन पर निर्णय लेने पर सहमति दी गई।
इस दौरान पीएम सम्मान निधि आत्मनिर्भर योजना में कारोना काल में प्रभावित स्ट्रीट वेण्डर को 10000 रूपये के ऋण सम्बन्धित जानकारी दी गई। जिसके अन्तर्गत अभी तक शहरी क्षेत्र में 1300 स्ट्रीट वेण्डर्स ने ऋण हेतु आवेदन कर निकाय एवं बैंको द्वारा 530 ऋण स्वीकृत किये जा चुके है। इस दौरान सदस्य सचिव शुकदेव पटेल, यातायात निरीक्षक रामसिंह, मनमोहन जी कुमावत नगर नियोजक, श्री बालमुकुन्द जी पार्षद,श्री अमानत अली पार्षद,नारायण लाल जी सोनी ,दीनदयाल शर्मा ज्टब् सदस्य,पुष्पा देवी ज्टब् सदस्य,,सुनिल तम्बोली ज्टब् सदस्य, अतिक्रमण शाखा प्रभारी श्री देवेन्द्र मेनारिया, जिला प्रबंधक श्री आशीष त्रिपाठी, कमल मौड उपस्थित रहे।