तेली महासभा ने दी ,शहीदों को श्रद्धांजलि

तेली महासभा  ने  दी ,शहीदों को श्रद्धांजलि


भीलवाड़ा (हलचल- प्रहलाद तेली)। छत्तीसगढ़ क्षेत्र बीजापुर में नक्सलवादी, मुठभेड़ में 25 जवान शहीद हुए, जिससे पूरा देश स्तब्ध है । हर दिल में गम है । हर आंख में आंसू है । उन शहीद, वीर जवानों को अखिल भारतीय तेली महासभा ने दी श्रद्धांजलि ।
प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने बताया कि, इस कार्यक्रम के तहत तिलक नगर ,स्थित तेली समाज के शिव मंदिर के सामने, तेली समाज के नोहरे में ,शाम को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया है । जिसमें अखिल भारतीय तेली महासभा के, बालू लाल तेली, रामसुख तेली, मिट्ठू लाल तेली, राम लाल तेली, ओम प्रकाश तेली, प्रहलाद तेली, शंकर लाल तेली, पूरणमल तेली, नानूराम तेली, उदय लाल तेली पार्षद, गोपाल तेली, प्यारे लाल तेली, धनराज तेली, श्याम लाल तेली, मुकेश तेली, महावीर तेली ,प्रभु लाल तेली, कमलेश पचलोड़िया,राजू आसरवा, गोपाल डगवाल ,दिनेश बात्रा, लक्ष्मण राजोरा, त्रिलोक तेली, शंकर मान्दरिया, आदि, आदि ने ,नक्सलवादी , मुठभेड़ में शहीद हुए, 25 वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी तथा 2 मिनट का मौन रखकर ,आत्म शांति के लिए प्रार्थना की ।

Read MoreRead Less
Next Story