टोंक में जयपुर विद्युत वितरण निगम के टोंक ग्रामीण दफ्तर तकनीकी सहायक अजीत चन्द्रवँशी ने ग़रीब किसान से पहले से ही स्वीकृत डीपी लगाने की एवज़ में 1 हज़ार रुपए की रिश्वत की मांग कर डाली/ रिश्वत की मांग से परेशान किसान ने मामले की शिकायत टोंक एंटी करप्शन ब्यूरो में भी जिसके भौतिक सत्यापन के बाद मामला सही पाए जाने पर आज एसीबी की टीम ने अपना जाल बिछाते हुए आरोपी तकनिकी सहायक अजीत चन्द्रवँशी को किसान से बतौर रिश्वत 1 हज़ार रुपए की राशि लेते हुए रँगे हाथों गिरफ्तार कर लिया,.एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि आरोपी अजित चन्द्रवँशी मूल रूप से देहरादून निवासी है और पिछले क़रीब 7 सालों से जेवीवीएनएल टोंक के ग्रामीण दफ्तर में तकनीकी सहायक के पद पर कार्य कर रहा था, जिले गिरफ्तार कर उसे कल कोर्ट में पेश किया जायेगा l हम आपको बता दे परिवादी उंटीटाना निवासी भजन गुर्जर पिछले दो माह से आफिस का चक्कर लगा रहा था और आरोपी तकनीकी सहायक ने उसका काम करने की एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी