प्रदेश के फार्मेसिस्ट ने कैडर घोषणा करने पर सीएम का जताया आभार

प्रदेश के फार्मेसिस्ट ने कैडर घोषणा करने पर सीएम का जताया आभार

प्रदेश के फार्मेसिस्ट ने कैडर घोषणा करने पर सीएम का जताया आभार
शाहपुरा -(मूलचन्द पेसवानी)

राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत ने बजट वर्ष 2021 में फार्मासिस्ट कैडर की घोषणा हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।
संघ के भीलवाड़ा आईटी सेल प्रभारी शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय में फार्मासिस्ट प्रकाश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर फार्मासिस्ट के कैडर के संबंध में घोषणा की है। जिससे अब फार्मासिस्ट को पदोन्नति मिल सकेगी। चिकित्सा विभाग में कुल फार्मासिस्ट के 4088 पद स्वीकृत है। तीन स्तर पर पदोन्नति के लिए 858 पदों का प्रमोशन उच्चतम स्तर पर एक उपनिदेशक फार्मासिस्ट व उसके नीचे 40 अधीक्षक फार्मासिस्ट के पद होंगे एवं वरिष्ठ फार्मासिस्ट पर 817 पद होंगे।
कैडर गठन की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आभार व्यक्त किया गया। कैडर की घोषणा से प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट हर्षित हैं।

Read MoreRead Less
Next Story