स्काउट इको क्लब सदस्य बांधेगे 25000 परिंडे

स्काउट इको क्लब सदस्य  बांधेगे 25000 परिंडे

भीलवाड़ा हलचल। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेशनल ग्रीन कोर योजनाअंतर्गत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा जिले में संचालित 500 इको क्लबो द्वारा ग्रीष्म काल में लगभग 25000 परिंडे बांधकर, परिंदों के लिए दाने पानी की व्यवस्था की जाएगी ।इको क्लब सदस्यों के गर्मी बढ़ने के साथ ही परिंडा बांधो अभियान की शुरुआत आज सी. ओ. गाइड अनीता तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य नाहर सिंह मीणा की अध्यक्षता तथा पार्षद धर्मेंद्र पारीक जगदीश गुर्जर राधेश्याम भडाणा के विशिष्ट आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के इको क्लब सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रांगण में परिंडे बांधकर उनमें अतिथियों से दाना पानी डलवा कर की गई ।स्काउट प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेमशंकर जोशी के अनुसार स्काउट इको क्लब सदस्यों द्वारा ग्रीष्म काल में सुभाष नगर व शहर में इच्छुक लोगों के घरों पर, सार्वजनिक स्थानों ,सरकारी कार्यालयों व जनप्रतिनिधियों के घरों पर नियमित दाना पानी डालने के संकल्प पत्र भरवाने के साथ परिंडे बांधे जायेंगे। सी. ओ. गाइड अनीता तिवारी ने इस अवसर पर जिले के सभी 500 इको क्लब प्रभारीयों को आवाहन किया कि वह आगामी ग्रीष्म काल में कम से कम 50_50 परिंडे अपने-अपने इको क्लब के माध्यम से बंधवा कर उन्हें नियमित दाना पानी डालने की व्यवस्था करें इस अवसर पर व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील कुमार खटीक, गाइड कैप्टीन संगीता व्यास, समाजसेवी योगेश शर्मा ,व्याख्याता विकास जोशी, सहित सभी अतिथियों व स्काउट गाइड बालकों ने अपने-अपने गली मोहल्लों में कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकारी गाइडलाइन रोको टोको, हमेशा मास्क लगाएं ,सामाजिक दूरी बनाए रखें, बार-बार हाथ धोवे ।सैनिटाइजर का उपयोग करें, खुले स्थान पर नहीं थूके। का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया ।

Read MoreRead Less
Next Story