भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। शहर में आयुर्वेद चिकित्सालय के नजदीक गुरुवार शाम बाइक सवार एक लुटेरा राहगीर महिला के हाथ से मोबाइल झपट ले गया। इसे लेकर भीमगंज थाने में रिपोर्ट दी गई है।
जानकारी के अनुसार, सिंधूनगर निवासी लेखराज जीनगर की पत्नी केसर देवी गुरुवार को छीपा बिल्डिंग क्षेत्र स्थित अपनी दुकान से पैदल ही घर के लिए रवाना हुई। केसर देवी फोन पर बात करते हुये आयुर्वेद अस्पताल के पास फतह टावर के बाहर पहुंची थी कि पीछे से सीडी डिलक्स बाइक से आया युवक, केसर देवी के हाथ से मोबाइल झपट कर सिंधूनगर की ओर बाइक भगा ले गया। लुटेरा नीले रंग का शर्ट पहना हुआ था। बाद में केसर देवी ने भीमगंज थाने पहुंच कर लूट की रिपोर्ट भीमगंज थाने में दी। पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।