सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी रविवार को चौथे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 338 रन बनाए जिसके बाद भारत को पहली पारी में 244 रन पर रोक दिया। भारतीय टीम ने तीसरे दिन तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 103 रन बनाए थे। स्टंप्स के समय पहली पारी में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ 29 और मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी स्कोर से आगे आज खेलना शुरू किया।

मैच में चौथे दिन मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की शिकायत के बाद कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ा। यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 86वें ओवर के दौरान हुआ
जानकारी के अनुसार सिराज पारी का 86वां ओवर पूरा करने के बाद फिल्डिंग करने गए तो आज उन्हें फिर नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने तुरंत अंपायर से इसकी शिकायत की जिसके बाद थोड़ी देर के लिए मैच रोक दिया गया। कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ अंपायर पॉल रीफेल ने बातचीत की। सुरक्षाकर्मियों ने सिराज द्वारा चिन्हित किए गए दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया। इसके बाद मैच फिर दोबारा शुरू हुआ।

बता दें कि इससे पहले मैच के तीसरे दिन के अंत में भी इस तरह का विवाद सामने आया था। बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातकर आईसीसी को शिकायत भी दर्ज कराई थी।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 312 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है। भारत को अब जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य मिला है।