
रानी का 'दुश्मन बनल जमाना'
Instagram
Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सिजलिंग एंड सेंसबल एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खबरों में रहने का हुनर पता है. अभी रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव का भोजपुरी सॉन्ग 'दुश्मन बनल जमाना' का वीडियो YouTube की ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार है. फैंस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन
Instagram
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रानी चटर्जी को ‘भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन’ का खिताब हासिल है. रानी चटर्जी की फिल्मों का फैंस इंतजार करते हैं. फिल्म आते ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन होता है. बिंदास, सुरमे में कैद आंखें और बलखाती जुल्मों वाली रानी हर दिल को पिघलाकर मोम बनाने का मतलब जानती हैं.

इंडस्ट्री की सबसे एक्सपेंसिव एक्ट्रेस
Instagram
‘क्वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा’ रानी चटर्जी ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वो छोटे पर्दे के कई शोज में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं. रानी चटर्जी इंडस्ट्री की सबसे एक्सपेंसिव एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो रानी एक फिल्म के लिए दस लाख रुपए तक चार्ज करती हैं.

वेब सीरीज ‘मस्तराम’ से मिली नई पहचान
Instagram
भोजपुरी फिल्मों में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी रानी चटर्जी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. हिंदी वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में रानी का बोल्ड अवतार दिख चुका है. इस वेब सीरीज में रानी की एक्टिंग की तारीफ भी हुई थी. बोल्ड सब्जेक्ट के बावजूद रानी ने एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था.

पहली भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’
Instagram
फिटनेस से समझौता नहीं करने वाली रानी की पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को ज्यादा कुछ पता नहीं है. उनका जन्म और परवरिश मुंबई के मुस्लिम परिवार में हुआ. उनका असली नाम सबीना शेख है. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कलेक्शन किया था.

एक घटना से सबीना शेख बनी रानी चटर्जी
Instagram
‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ की शूटिंग के दौरान मंदिर में गिरने से रानी के सिर में चोट लग गई थी. रानी के इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर के मन में डर था कि उनके असली नाम से हंगामा हो सकता है. लिहाजा डायरेक्टर ने सबीना का नाम रानी बता दिया. सरनेम पूछने पर रानी मु