भीलवाड़ा हलचल। जिला कलक्टर षिवप्रसाद एम. नकाते ने आदेष जारी कर जिले की नगर परिषद भीलवाड़ा एवं नगर पालिका आसीन्द, गुलाबपुरा, गंगापुर, शाहपुरा, जहाजपुर तथा माण्डलगढ़ के लिए निर्वाचन क्षेत्र में नगर पालिका आम चुनाव-2021 के लिए मतदान दिवस 28 जनवरी 2021 गुरूवार को सार्वजनिक अवकाष घोषित किया है।
---000---