भीलवाड़ा, 6 मार्च। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है जिला चिकित्सालय महात्मा गांधी टीकाकरण केंद्र पर गर्मी को देखते हुए स्वयंसेवी संगठन द्वारा आगे आकर 32 कुर्सी एवं छाया की व्यवस्था की गई यह जानकारी अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, पूर्व नगर परिषद सभापति एवं वर्तमान वार्ड 28 की पार्षद मंजू पोखरना की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ सुश्री एसएस गंभीरी सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर यूआईटी की प्रेरणा से सुरेंद्र कौर सुदर्शन कौर एवं लीला देवी दरक द्वारा व्यवस्था की जा रही है।