भीलवाड़ा हलचल। कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण में चयनित राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, सीजीएचएस एवं आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध चिकित्सालयों में भी टीके लगाये जाने की सुविधा दी जायेगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित दर पर कोविड-19 प्रतिरक्षक टीके लगाये जायेंगे। फिलहाल अधिकतम 250 रूपए की दर रखी गई है जिसमें सर्विस चार्ज भी शामिल है। जिला कलक्टर ने बताया कि सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इन चयनित निजी चिकित्सालयों को कोविड वेक्सीनेशन सेंटर के रूप में स्थापित किया जा रहा है। रविवार को इनके साथ उच्चाधिकारियों की ओर से चर्चा की जाएगी। प्रत्येक चयनित निजी चिकित्सालय का को-विन एप पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही साइट मेनेजर को यूजरनेम व पासवर्ड देकर पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी। स्टाफ को भी प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।