कूटरचित दस्तावेज से हड़पी बेशकीमती जमीन,थाने में दर्ज हुआ मामला

कूटरचित दस्तावेज से हड़पी बेशकीमती जमीन,थाने में दर्ज हुआ मामला

बिजौलियां(जगदीश सोनी। ग्राम सतकुंडिया में बेशकीमती जमीन को हड़पने की नीयत से रेसून्दा निवासी देवीलाल द्वारा तीन अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर अपने आप को देवीलाल निवासी मंडेसरा बताते हुए फर्जी रजिस्ट्री करवा जमीन बेच दी गई। असली देबीलाल द्वारा इस आशय का मामला बिजौलियां थाने में दर्ज करवाया गया। मंडेसरा निवासी देवीलाल ने रिपोर्ट बताया कि ग्राम सतकुंडिया में उक्त खनन भूमि उसने वर्ष 2015 में खरीदी थी।जिसका नामांतरण भी उसके नाम खुल चुका है। उसके बाद आरोपी देवीलाल पिता नंदा निवासी रेसून्दा ने विगत 29 जनवरी को श्याम लाल मीणा निवासी जहाजपुर व अन्य दो गवाहों के साथ बिजौलियां उप पंजीयन कार्यालय पहुंचे और अपने आप को असली देवीलाल बता कर छह अलग-अलग कूट रचित दस्तावेज तैयार करवा कर जमीन को बेचान कर दिया।जमीन बेचने के लिए फर्जी देवीलाल ने आधार कार्ड में भी हेराफेरी करते हुए अपना फोटो लगा दिया। इसकी गवाही शंकर लाल गुर्जर और महेंद्र कुमार समतानी द्वारा दी गई।वहीं प्रलेख लेखक राधेश्याम धाकड़ द्वारा दस्तावेज का संपादन किया गया।गौरतलब है कि राजस्व रिकॉर्ड के लिए जारी की जाने वाली जमाबंदी नकल पर काश्तकार का फोटो चश्पा नहीं होता है इसी का फायदा उठाकर भूमाफिया फर्जी रजिस्ट्री करवा देते हैं।

Read MoreRead Less
Next Story