चाय की थड़ी लगाकर भूखंड पर कब्जा करने वाला एक और भूमाफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे

चाय की थड़ी लगाकर भूखंड पर कब्जा करने वाला एक और भूमाफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे

भीलवाड़ा हलचल। शहरी क्षेत्र में एक भूखंड के बाहर चाय की केबिन लगाकर भूखंड पर कब्जा करने और कब्जा छोडऩे के नाम पर भूखंड स्वामी से नाजायज राशि की मांग करने वाले एक भूमाफिया को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी निवासी राजकुमार राठी व नागौरी मोहल्ला के अशोक सोनी ने 16 अक्टूबर को एक रिपोर्ट दी कि उनका एक भूखंड कोटा रोड़ स्थित यूनिक होटल के पास है। इस भूखंड के बाहर ओमनाथ चाय की केबिन लगाता था। इसके बाद ओमनाथ ने मालोला चौराहा, गायत्रीनगर निवासी राकेश पुत्र भैंरू प्रजापत से मिलकर उक्त भूखंड पर कब्जा कर लिया और वहां नीवं खुदाकर दीवान बना दी। निजी संपत्ति भी लिखवा दिया। इसकी भनक लगने पर परिवादी जब वहां गये तो आरोपितों ने उन्हें वहां आने से रोका गया और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कब्जा छोडऩे के लिए रुपयों की मांग की गई।
पुलिस ने इस मामले में रमा विहार निवासी ओमप्रकाश नाथ (32) पुत्र मोतीलाल नाथ को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इसी मामले में पुलिस ने आरोपित ओमनाथ के साथी राकेश प्रजापत को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

Read MoreRead Less
Next Story