boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

जो की फसल की आड़ में अफीम की खेती करते एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जो की फसल की आड़ में अफीम की खेती करते एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

देवगढ अमित जोशी ।राजसमन्द जिले की दिवेर पुलिस ने शुक्रवार को एक सँयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए रबी की फसल जो कि आर्ड में एक आरोपी द्वारा अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।

दिवेर थाना प्रभारी  पारसमल ने बताया कि राजसमन्द जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता वार्ताअधिकारी नोपाराम भाकर  के सानिध्य में देवगढ थाना प्रभारी पूरनमल मीणा दिवेर थाना प्रभारी पारसमल खमनोर थाना प्रभारी कैलास सिंह अवैध मादक पदार्थों की धड़पकड़ के लिए नेतृत्व में टीम का गठन किया गया   ।टीम ने कार्रवाई करते हुए देवगढ उपखंड क्षेत्र की माद ग्राम पंचायत के देवरिया गाँव थाना दिवेर में बड़ी करवाई करते हुए मादक पदार्थों के विरूद्ध कायर्वाही करते हुए अवैध रूप से जो कि फसल की आठ में एक व्यक्ति द्वारा अफीम की खेती की जा रही थी  टीम ने पूरी सतर्कता बरतते हुए खेत पर दबिश देकर खेत में से अफीम के 795 पौधों को जब्त कर अभियुक्त गंगासिंह( 65) पुत्र नाथूसिंह जाती राजपूत निवासी देवरिया थाना दिवेर जिला राजसमन्द को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है वही मामले की अग्रिम अनुसन्धान भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है ।