राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)11 वां राष्ट्रीय मतदाता सम्मान एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन सोमवार को जिले के गायत्री शक्ति पीठ में किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि जिला स्वीप की आईकॉन वर्षा राव मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्वीप नोडल प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद निमिषा गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुशल कुमार कोठारी थे।
कार्यक्रम में लोकतंत्र के उत्सव से संबंधित गीतों, नृत्यों एवं कविता पाठ और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तर पर आयोजित मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले राज्य कर्मियों एवं स्वयंसेवकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सम्मानित कमेरदान चारण को प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद गुप्ता ने सभी नवीन मतदाताओं को उत्साह से मतदान में भाग लेने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार कोठारी ने नवीन मतदाताओं को सम्मानित किया और अपने परिवेश में सभी को मतदान के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह झाला, रामप्रकाश शर्मा, रूपेश पालीवाल, राधेश्याम राणा, देवी सिंह उपस्थित थे तथा कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।