जयपुर। देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजस्थान के 42 अधिकारियों को ऑब्जर्वर लगाया गया है। इसमें 30 आईएएस और 12 आईपीएस शामिल है। इन सभी ऑब्जर्वर को 3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही प्रदेश में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का ऐलान भी अगले सप्ताह होने की संभावना है। प्रदेश की 4 सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़, वल्लभनगर और राजसमंद विधानसभा सीटों के उपचुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है।
बता दें कि सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी, राजसमंद में किरण माहेश्वरी, वल्लभ नगर में गजेंद्र शक्तावत और सुजानगढ़ में मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के चलते इन चारों सीटों पर उपचुनाव होने है। 4 में से 3 सीटों पर सत्ताधारी पार्टी का कब्जा था। उपचुनावों की तैयारियों को लेकर हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग की वीसी के जरिए 4 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है। कोरोना को देखते हुए 45 फीसदी मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं।