अब भीलवाड़ा के बाशिंदों को सप्ताह में एक दिन बीकानेर के लिए मिल सकेगी सीधी ट्रेन, 27 से होगा संचालन

अब भीलवाड़ा के बाशिंदों को सप्ताह में एक दिन बीकानेर के लिए मिल सकेगी सीधी ट्रेन,  27 से होगा संचालन

भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा के रास्ते चलने वाली साप्ताहिक इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस (महामाना) को भी फिर से चलाने की रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दी है। इससे भीलवाड़ा के यात्रियों को सप्ताह में एक दिन बीकानेर के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी। इसके साथ ही भीलवाड़ा से इंदौर के लिए यह तीसरी ट्रेन है, जो सीधी इंदौर जाएगी।

रेलवू सूत्रों के अनुसार, इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस का 27 फरवरी को इंदौर और 28 फरवरी को बीकानेर से संचालन शुरू होगा। रेलवे बोर्ड ने रतलाम, नीमच-चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा ट्रैक पर कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेनों में से कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। बोर्ड ने रविवार को साप्ताहिक इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस के संचालन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। यह ट्रेन हर शनिवार दोपहर 1.30 बजे ट्रेन संख्या 09333 इंदौर से रवाना होकर वाया फतेहाबाद, बडऩगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए रविवार सुबह 8.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09334 रविवार दोपहर 1.25 रवाना होकर सोमवार सुबह 8.30 इंदौर पहुंचेगी। 18 कोच की ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 8 स्लीपर तथा चार जनरल सिटिंग कोच रहेंगे।

जोधपुर-इंदौर, भीलवाड़ा-रतलाम-इंदौर वर्तमान में चल रही है। अब साप्ताहिक इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस (महामाना) चलने से तीसरी ट्रेन है जो इंदौर जाएगी। ट्रेन का शेड्यूल... ट्रेन संख्या 09333 इंदौर से दोपहर 1.30 बजे चलकर 3.45 रतलाम, 4.56 मंदसौर, 5.56 नीमच, 7.30 चित्तौड़, 8.40 भीलवाड़ा, 11.40 अजमेर होते हुए रविवार सुबह 8.10 बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09334 बीकानेर से दोपहर 1.25 बजे चलकर रात 10 अजमेर, 12.05 भीलवाड़ा, 2.10 चित्तौड़, 3.01 नीमच, 3.42 मंदसौर, 5.30 रतलाम होते हुए सुबह 8.30 इंदौर पहुंचेगी।

अब 139 पर ही मिलेगी रेलवे सुविधा से शिकायत तक
रेलवे ने सभी हेल्प लाइन नंबर को 139 में समाहित कर दिया है। इसमें यात्री सुरक्षा नंबर 182 भी रेल मदद हेल्प लाइन नंबर 139 में शामिल हो गया है। रेल यात्रियों के लिए नया इंटिग्रेटेड हेल्प लाइन नंबर 139 जारी होने से यात्रियों को नंबर याद रखने और रेल यात्रा के दौरान किसी भी जरूरत के लिए रेलवे से संपर्क करने में सुविधा होगी। रेलवे की नई हेल्प लाइन नंबर 139 पर आमजन को 12 भाषाओं में जवाब मिल सकेगा। हेल्प लाइन इंटरेक्टिव वॉयस रेस्पॉंस प्रणाली पर आधारित होगा।

139 नंबर पर किसी भी फोन से कॉल किया जा सकता है। यदि आप रेलवे से किसी भी प्रकार की मदद चाहते हैं तो आपको 139 पर फोन करना है। अगर आप चलती ट्रेन या स्टेशन पर चिकित्सा या सुरक्षा संबंधी मदद चाहते हैं तो आपको एक दबाना होगा। रेलगाड़ी संबंधी पूछताछ के लिए आपको 2 दबाना होगा। अगर आप 139 पर कॉल करने के बाद 3 दबाते हैं तो आपकी खानपान संबंधी शिकायतों का निस्तारण हो सकता है।

Read MoreRead Less
Next Story