श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान हेतु बैठक आयोजित

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान हेतु बैठक आयोजित

सनातन धर्म का संकल्प हो रहा है पूरा पूर्ण क्षमता अनुसार करें समर्पण
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान हेतु बैठक आयोजित
समर्पण हेतु उमड़े दानदाता मौके पर ही करीब 10 लाख रुपए की राशि हुई एकत्रित
शाहपुरा,
श्री राम मंदिर के निर्माण से हजारों संतों सहित करोड़ों सनातन संस्कृति के उपासक का संकल्प पूरा हो रहा है केवल मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा बल्कि समरस समाज की ज्योति जागृत हो रही है निश्चित ही इस मंदिर निर्माण से समाज में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श स्थापित होंगे। यह बात विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय गाँधीपुरी में कही।
उन्होंने बताया कि विदेशी आक्रांताओं का उद्देश्य भारतवर्ष में राज करना नहीं अपितु इस देश के गौरवमई सनातन संस्कृति को क्षतिग्रस्त कर ना रही परंतु सनातन धर्म का प्रताप व साधु संतों के तब से परिष्कृत भारत भूमि के मूल्य नष्ट नहीं कर पाए जहां-जहां इस्लामिक और ईसाइयत संस्कृति आ गई वहां वहां स्थानीय संस्कृति मिट गई उन्होंने यूनान मिस्र आदि संस्कृतियों का उदाहरण देकर बताया कि भारतीय संस्कृति ऐसे विषम परिस्थितियों के बावजूद आज भी बची हुई है विदेशी आक्रांता उन्हें जो इस देश के समृद्ध इतिहास ही नहीं पूरे कालखंड के साथ जो छेड़छाड़ की आजादी के बाद भी राष्ट्र में सत्ता सांस्कृतिक गौरव से परिचित केस पास नहीं होने के कारण राष्ट्र के कई गौरवशाली केंद्र अब भी इन विदेशी लुटेरों के नामकरण से संचालित है ईश्वर के प्रताप से अब वह समय पुणे आया है उन्होंने राम मंदिर के इतिहास का वर्णन करते हुए बताया कि यह संपूर्ण समाज के लिए गौरव की बात है कि 493 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या धाम में संपूर्ण सनातन धर्म के आराध्य श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है मंदिर निर्माण में सर्व समाज की सहभागिता रहे इसके लिए राम भक्तों की टोलियां घर घर जाकर सहयोग निधि एकत्रित कर रही है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विहिप की ओर से श्री राम मंदिर निर्माण का जो कार्य हो रहा है यह एक सनातन धर्म का नया इतिहास लिखा जा रहा है इस हेतु सभी को पूर्ण क्षमता अनुसार दान करना चाहिए
समर्पण हेतु उमड़े दानदाता मौके पर ही हुए करीब 10 लाख एकत्रित
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर आयोजित बैठक में जिला संघचालक शंकरलाल तोषनीवाल की उपस्थिति में समर्पण हेतु दानदाता उमड़ पड़े मौके पर ही करीब 10 लाख रुपए के समर्पण राशि एकत्रित हुई। इस दौरान रामनाथ गुर्जर देवरिया, श्रीमती रामकन्या देवी सोनी, ज्ञानचंद धाकड़, सूर्यप्रकाश शर्मा, कन्हैया लाल धाकड़, कमलेश पाराशर, रामधन बेरवा, कन्हैयालाल स्वर्णकार धनोप, अरविंद टेलर, सत्यनारायण कुमावत, दिलीप पाराशर, पंकज सुगंधी, विनोद जोशी, राजेश सोलंकी, रामधन गुर्जर पनोतिया, सत्यप्रकाश काबरा, निधि समर्पण अभियान के नगर संयोजक नरेश पारीक, फुलिया खंड संयोजक देवकिशन जोशी, शाहपुरा खंड संयोजक धनराज वैष्णव आदि मौजूद रहे।

Read MoreRead Less
Next Story