boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

नो मास्क नो एन्ट्री के जन जाग्रति अभियान के तहत वि‍तरीत कि‍ये मास्क

नो मास्क नो एन्ट्री के जन जाग्रति अभियान के तहत वि‍तरीत कि‍ये मास्क

चि‍त्‍तौड़गढ़ । "Stay safe stay healthy" दो गज दूरी मास्क है जरुरी एवं नो मास्क नो एन्ट्री के जन जाग्रति अभियान के तहत कोरोना महामारी से बचाव के लिए महावीर इंटरनेशनल अपैक्स ने अपने केन्द्रो के माध्यम से देश भर मे सफाईकर्मी एव स्वास्थ्य कर्मियों को N95 मास्क बांटने का निर्णय लिया ।
इसी अभियान के तहत आज महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ एवं महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा ग्रुप ने एन 95 के 500 मास्क नगर परिषद परिसर में सफाई कर्मियों को वितरित किए ।
इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति श्री संदीप शर्मा ने की।  महावीर इंटरनेशनल केंद्र के उपाध्यक्ष चांदमल बोकाडिया सचिव अभय संजेती वीरा ग्रुप की अध्यक्ष विमला सेठिया एवं सचिव प्रिया दोषी जॉन चेयरमैन डॉक्टर आर एल मारु जीसीएम हस्तीमल चंडालिया पूर्व जान सचिव सी एम राका , बसंती लाल मेहता , कोमल पोखरना कनक मेहता , चंद्र प्रकाश जैन ,रोशन चोपड़ा एवं नगर परिषद के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संजेती ने बताया कि अगले चरन मे स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क वितरित किए जाएंगे ।  ड़ा मारू ने कहां की पूरे जिले में 15 केंद्र इसी क्रम मे   अपने  अपने  क्षेत्रों में मास्क  वितरण कर रहे हैं। संदीप शर्मा ने इस जन जागरण अभियान में भाग लेकर मास्क वितरण करने के लिये महावीर इंटरनेशनल का आभार जताया।