इस दिशा में रखें पार्टनर से मिला उपहार, जीवन भर बना रहेगा प्यार

इस दिशा में रखें पार्टनर से मिला उपहार, जीवन भर बना रहेगा प्यार

 नई दिल्ली। फरवरी माह को लोग प्यार के महीने के रूप में भी देखते हैं। क्योंकि इस दौरान वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, जिसका लव वन्स के बीच खास महत्व है। यह वह दिन है, जब लोग अपने प्यार को अलग- अगल तरीकों से जाहिर करते हैं और अपने पार्टनर्स को खुश करने का प्रयास करते हैं।

वहीं इस दौरान के लिए वास्तु  शास्त्र में कुछ ऐसी टिप्स बताई गई हैं, जिन्हें करके अपने प्रेम संबंध को और भी बेहतर किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं अपने साथी द्वारा मिले उपहार को किस  दिशा में रखना चाहिए -

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा 

जो जातक अपने रिश्ते को मजबूत और मधुर रखना चाहते हैं, उन्हें अपने पार्टनर से मिले उपहार को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से प्रेम प्रसंग के मामले में सुधार होगा। साथ ही वैवाहिक जीवन सफल रहेगा।

घर की उत्तर-पूर्व दिशा

जो लोग अपने रिश्ते को हर बुरी नजर से बचाकर रखना चाहते हैं, उन्हें इस खास दिन पर मिले तोहफे को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इस उपाय को करने से लव लाइफ में आ रही सभी मुश्किलें समाप्त हो जाएंगी। साथ ही रिश्ते में प्यार बढ़ेगा।

घर की पश्चिम दिशा

वैलेंटाइन डे पर अपने लव वन से मिले उपहार को घर की पश्चिम दिशा (Vastu Tips On Valentine day) में रखें, क्योंकि इस दिशा को धन की देवी की दिशा माना जाता है। इसलिए अपने साथी से मिले तोहफे को इसी दिशा में रखें। ऐसा करने से रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। साथ ही वैवाहिक जीवन की परेशानियों का अंत हो जाएगा।

जानें Valentine’s वीक

  • 7 फरवरी – रोज डे
  • 8 फरवरी – प्रोपोज़ डे
  • 9 फरवरी – चॉकलेट डे
  • 10 फरवरी – टेडी डे
  • 11 फरवरी – प्रोमिस डे
  • 12 फरवरी – हग डे
  • 13 फरवरी – किस डे
  • 14 फरवरी – वैलेंटाइन डे
Read MoreRead Less
Next Story