भीलवाड़ा (हलचल)। हर शनिवार व रविवार को प्रसारण होने वाला हंसी मजाक से भरपूर कामेडी सिन्धी सीरियल टेंशन टेंशन मे 27 फरवरी शनिवार को एपिसोड नम्बर 227 मे उदयपुर के रंगमंच व फिल्म कलाकार कमल वरधानी अभिनय करते हुऐ दिखेगे। इस सीरियल के लेखक व डायरेक्टर चान्द किशन है ।
राष्ट्रीय सिन्धी समाज के युवा अध्यक्ष राजकुमार दरयानी ने बताया कि सिन्धी समाज मे कमल वरधानी के अभिनय को बहुत पसन्द एवं सराहाया जाता है। कमल वरधानी ने कोरोना काल के लोकडाउन के बाद इसी सप्ताह सीरियल की शूटिंग अहमदाबाद में की एवं एक हिन्दी फिल्म की शूटिंग उदयपुर मे अभिनेत्री कैटरिना कैफ के साथ की है।
इस काॅमेडी सीरियल टेंशन टेंशन का जी.टी.पी.एल. चैनल के नम्बर 300 पर शनिवार रात्री 9.30 बजे एवं पुनः प्रसारण रविवार प्रातः 11.30 व रात्री 9.30 बजे होगा।