भीलवाड़ा, 6 मार्च। कोविड टीकाकरण 2.0 अभियान के तहत महात्मा गांधी कोविड टीकाकरण केन्द्र पर संयुक्त निदेशक आईटी सत्य देव व्यास ने टीकाकरण डोज लगाया। इस अवसर पर पीएमओ डाॅ अरुण गौड, अतिरिक्त सीएमएचओ सी पी गोस्वामी एवं एसीपी पवन नानकानी मौजूद थे।