बारहठ महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

बारहठ महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

शाहपुरा, -
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा (भीलवाड़ा) में दिनांक 20.02.2021 को अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। प्राचार्य डॉ. हरमल रेबारी ने मातृभाषा राजस्थानी की भाषावैज्ञानिक विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए इसे पुरातन परम्पराओं एवं सांस्कृतिक मान्यताओं की संवाहिका बताया। प्रो. रामावतार मीना ने राजस्थानी भाषा के महŸव पर प्रकाश डालते हुए इसकी विविध बोलियों की विशेषताएँ बतायी। डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय ने राजस्थानी भाषा से सम्बन्धित संस्मरण सुनाये। इस अवसर पर राजस्थानी भाषा की प्रासंगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दामोदर मीणा प्रथम, दिलीप सिंह कानावत द्वितीय तथा रमन गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे।

Read MoreRead Less
Next Story