चित्तौड़गढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) के.के. शर्मा ने पंचायत आम चुनाव (जिला परिषद/पंचायत समिति सदस्य 2020)े में पी.ओ.एल. की संभावित आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए पेट्रोल पंप डिलरों/फर्मों को डीजल पेट्रोल रिजर्व रखें जाने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्य प्रारंभ हो जाने के कारण तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक तहसील चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, गंगरार, बड़ीसादड़ी, डूंगला, कपासन, भूपालसागर, बेगूं, रावतभाटा, राशमी एवं तहसील भदेसर के पेट्रोल पंपों पर दैनिक आवश्यकता के अलावा 5 हजार लीटर डीजल, 2 हजार लीटर पेट्रोल तथा ऑयल आवश्यकतानुसार रिजर्व रखा जाना है। आदेश के अनुसार चुनाव कार्य हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी कूपनों के आधार पर न्युनतम दर वाला एच.एस.डी. एवं ऑयल उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। जिसका भुगतान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
आदेशानुसार समस्त पेट्रोल पंप डीलर निर्धारित मात्रा रिजर्व बनाए रखने के लिए सप्लाई की मात्रा पुनः आपूर्ति प्राप्त कर सामान्य उपलब्धता बनाए रखें।