भीलवाड़।भारत ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया और सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफला हासिल की. भारत के 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 177 रन ही बना पायी.
आखिरी ओवर का ऐसा था रोमांच
आखिरी ओवर में रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी ओवर में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 23 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर जॉर्डन थे. अंतिम ओवर डालने के लिए ठाकुर आये. पहली गेंद पर जॉर्डन ने एक रन लिया और स्ट्राइक जोफ्रा ऑर्चर को दिया. दूसरी गेंद पर ऑर्चर ने चौका जड़ दिया. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 4 गेंदों में 18 रन चाहिए थे. तीसरी गेंद पर ऑर्चर ने छक्का जड़ दिया और जीत के अंतर को और भी कम कर दिया. इंग्लैंड को 3 गेंदों में केवल 12 रन चाहिए थे. इसके बाद प्रेशर में ठाकुर ने लगातार दो वाइड गेंद फेंक डाले. इस तरह इग्लैंड को जीत के लिए 3 गेंदों में केवल 10 रन चाहिए थे. ठाकुर की चौथी गेंद पर ऑर्चर केवल एक रन ही बना पाये. अब इंग्लैंड को 2 गेंद पर 9 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर ठाकुर ने जॉर्डन को पांड्या के हाथों कैच आउट कराया. अब इंग्लैंड को 1 गेंद में 9 रन चाहिए थे. आखिरी गेंद पर ऑर्चर पूरी तरह से चूक गये और इस तरह से भारत ने मैच 8 रनों से जीत लिया.