boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

कितने साल में आयोजित किया जाता हैं कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ, क्या है इसके पीछे मान्यताएं

 कितने साल में आयोजित किया जाता हैं कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ, क्या है इसके पीछे मान्यताएं

हिंदू धर्म का सबसे बड़ा महापर्व और धार्मिक मेला कुंभ है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ कैसे एक दूसरे से अलग है और कितने वर्ष के अंतराल में इसे आयोजित किया जाता है. आइए जानते हैं क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं...

 

जैसा कि ज्ञात हो कि हर 3 साल में उज्जैन, प्रयागराज, हरिद्वार व नासिक में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है. ऐसे में हरिद्वार में कुंभ हर 12 वर्ष के अंतराल में आता है. लेकिन इस बार 11 वर्ष में ही इसका आयोजन किया जा रहा है.

 

अर्धकुंभ किसे कहते हैं: आपको बता दें कि प्रयागराज और हरिद्वार में प्रत्येक 6 वर्ष में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है जिसे अर्धकुंभ भी कहा जाता है.

पूर्ण कुंभ किसे कहते हैं: जबकि, इलाहाबाद के प्रयागराज में हर 12 साल में लगने वाला कुंभ पूर्ण कुंभ कहलाता है.

महाकुंभ किसे कहते हैं: वहीं, प्रयागराज में 144 वर्ष के अंतराल में लगने वाले कुंभ को महाकुंभ मेला कहा जाता है.

 

ऐसे समझे पूर्णकुंभ को: आप ऐसे समझ सकते पूर्णकुंभ को, यदि हरिद्वार में इस बार के कुंभ का आयोजन हो रहा है तो अगले तीन वर्ष बाद प्रयागराज में फिर अगले तीन वर्ष बाद नासिक उसके तीन वर्ष बाद उज्जैन में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में हर 12 वर्ष के अंतराल में हरिद्वार, नासिक या प्रयागराज में होने वाले कुंभ को ही पूर्ण कुंभ कहा जाएगा.

क्या है इसके पीछे मान्यताएं: दरअसल, धार्मिक शास्त्रों के अनुसार भगवान के बारह दिन को इंसानों के 12 वर्ष माने जाते हैं. यही कारण है कि पूर्ण कुंभ का आयोजन हर 12 वर्ष के अंतराल में आयोजित किया जाता है.

Haridwar Kumbh Mela 2021 एक अप्रैल से महज 28 दिनों के लिए, कोरोना रिपोर्ट दिखाने वालों को मिलेगी एंट्री, जानें Shahi Snan की तिथि

Also Read

Haridwar Kumbh Mela 2021 एक अप्रैल से महज 28 दिनों के लिए, कोरोना रिपोर्ट दिखाने वालों को मिलेगी एंट्री, जानें Shahi Snan की तिथि

गौरतलब है कि इस बार कोरोना महामारी के कारण 01 अप्रैल से 28 अप्रैल तक हरिद्वार कुंभ आयोजित किया जा रहा है. इसमें पहला शाही स्नान 12 अप्रैल, सोमवती अमावस्या के दिन किया जाएगा. दूसरा शाही स्नान 14 अप्रैल यानी बैसाखी के अवसर पर किया जाएगा. जबकि तीसरा शाही स्नान 27 अप्रैल को पूर्णिमा तिथि पर किया जाना है.