चित्तौडग़ढ़ (राजेश जोशी)। चित्तौडग़ढ़ में पन्नाधाय बस स्टैण्ड के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवक ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। चौदह घंटे बाद परिजनों से समझौते के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
बताया गया है कि जो मकान बनाया जा रहा था वह युवक की शादी के लिए था। अतिक्रमण हटाने के दौरान युवक ने नगर परिषद के अधिकारियों व पुलिस से काफी मिन्नतें की लेकिन वे नहीं माने। इसे लेकर युवक को बड़ा आघात लगा और उसने जहर सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की सहमति पर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द किया।