भीलवाड़ा (हलचल)।अशोक नगर बिना परमात्मा का नाम लिये मानव का उध्दार नही हो सकता! प्रार्थना के द्वारा ही ईश्वर को पाया जा सकता प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने अशोक नगर मे बुधवार को नाकौड़ा ज्योतिष संस्थान मे आयोजित प्रोग्राम मे श्रध्दांलूओ से कहें ! मुनि महेश ने कहां कि नित्य प्रार्थना अर्चना करने वाला व्यक्ति ही परम् अर्थ को प्राप्त करके ही ईश्वर पा सकता है ! नानेश मुनि ने भी विचार व्यक्त किये राजेन्द्र खोखावत ने बताया कि लोकाशाह जैन स्थानक के अध्यक्ष कांतिलाल जैन,ओकारसिंह सिरोया,राजेन्द्र खोखावत,ललित चौधरी, अनिल नाहर तथा उद्योगपतियों मे मांगीलाल लुणावत, रणजीतसिह सोजतिया तथा उदयपुर जैन समाज के गणमान्य श्रावकों ने मुनियो से आर्शीवाद प्राप्त किया और उदयपुर चातुर्मास करने की विनती रखी ! मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत ने बताया कि सुकनमुनि महाराज अपने संतो के साथ गुरूवार को प्रातः 8 बजे अशोक नगर से विहारकर सायफन चौराहा के समीप सुरेश कुमार भगवती लाल मोदी के आवास पर ठहरेंगे और 15 तारीख को नाडोल की तरफ विहार करेगें !