बोरड़ा बावरियान आंगनबाड़ी केंद्र पर समारोह पूर्वक मनाया बालिका दिवस

बोरड़ा बावरियान आंगनबाड़ी केंद्र पर समारोह पूर्वक मनाया बालिका दिवस

बोरड़ा बावरियान आंगनबाड़ी केंद्र पर समारोह पूर्वक मनाया बालिका दिवस
शाहपुरा -
रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बोरड़ा बावरियान गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर ग्राम साथिन सीमा लढ़ा ने ग्राम स्तर पर माताओं और 0 से 6 माह तक कि बेटियों के साथ केक काट, बधाई के प्रशस्ति पत्र देकर राष्ट्रीय बालिका दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाया ।
बालिका दिवस के मौके पर जिला प्रशासन कार्यालय सहायक निदेशक एवं महिला अधिकारिता, महिला बाल विकास विभाग भीलवाड़ा द्वारा जारी बेटियों की माताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं लिखा व जिला कलेक्टर के हस्ताक्षर शुदा प्रशस्ति एवं बेटी सम्मान पत्र देकर बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें बेटी बचाओ- बेटी पढ़ावो स्लोगन के साथ ही लिखा कि बेटी वो धरोहर हैं जो समस्त समाज को प्रकाशित कर नई ऊँचाई प्रदान करती हैं व उसको सभ्य और अनुशासित भी बनाती हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलावती शर्मा, रेखा गुर्जर, पवन कंवर, लाली वैष्णव, आशा सहयोगिनी नीतू बावरी ने बेटियों के भविष्य की योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताया। आज कार्यक्रम के दौरान रंगोली बनाकर केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया।

Read MoreRead Less
Next Story